Tuesday 31 May 2016

आपको पता है ??? दुनिया के वो ५ देश जहा सूरज का अस्त नहीं होता !!!!!

आपको पता है  ???  दुनिया के वो ५ देश जहा सूरज का अस्त नहीं होता !!!!!

              हम सब के मन में कभी ना  ये बात जरूर आती होगी की अगर सूरज का अस्त नहीं हुआ तो
कितना अच्छा होगा. हर तरफ रोशनी ही रोशनी. लेकिन सूरज के आगे कभी किसी का चलता है?सूरज
अपनी मर्जी का मालिक है , अपनी मर्जी से निकलना और अपनी मर्जी से अस्त होना यह उसका मनो
 कर्तव्य ही है जो वो बिना भूले हर रोज निभाता है.
              लेकिन दुनिया ऐसे भी देश है जहां साल में कुछ दिनों तक सूरज का अस्त नहीं होता, है न 
मजेदार बात, तो आइये देखते है ऐसे कौन कौनसे देश है जहाँ दिन रात सूरज अपनी रोशनी बिखेरता
रहता है.

१) नोर्वे -  यह देश आर्क्टिक सर्कल के अंदर आता है, इसे कई लोग मध्यरात्रि का देश भी कहते है. मई से जुलाई के बिच करीब ७६ दिनों तक यहाँ सूरज का असत नहीं होता। 

२) आइसलैंड - ग्रेट ब्रिटेन के बाद यह यूरोप का सबसे बड़ा आइलैंड  है. यहां आप रात में भी सूरज की    रोशनी का आनंद ले सकते हैं. यहां 10 मई से जुलाई के अंत तक सूरज नहीं डूबता है. यहां घूमना आपके लिए काफी यादगार साबित हो सकता है

३) कनाडा - दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश जो अर्से तक बर्फ से ढका रहता है. हालांकि यहां के उत्तरी-पश्च‍िमी हिस्से में गर्मी के दिनों में 50 दिनों तक सूरज लगातार चमकता रहता है.

४) अलास्का यहां मई से जुलाई के बीच में सूरज नहीं डूबता है. अलास्का अपने खूबसूरत ग्लेशियर 
के लिए जाना जाता है. मई से लेकर जुलाई के महीने में बर्फ को रात में चमकते  देखना कितना आनंददायक हो सकता है, इसकी कल्पना तो आप कर ही सकते हैं.

५) फ़िनलैंड  हजारों झीलों और आइलैंड्स से सजा हुआ यह देश काफी सुंदर और आकर्षक है. गर्मी के मौसम   में यहां करीब 73 दिनों तक सूरज अपनी रोशनी बिखेरता रहता है. घूमने के लिहाज से यह देश काफी अच्छा है.

No comments:

Post a Comment