Tuesday 31 May 2016

अध्यादेश क्या है-------


अध्यादेश क्या है-------
****************************
भारतीय संविधान_अनु 123-राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति देता है यह तब जारी होगा जब राष्ट्रपति संतुष्ट हो जाये कि परिस्थितियाँ ऐसी हो कि तुरंत कार्यवाही करने की जरूरत है तथा संसद का 1 या दोनॉ सदन, सत्र मे नही है तो वह अध्यादेश जारी कर सकता है;
''अस्थाई विधि''-अध्यादेश की जरूरत तुरंत हो सकती है जबकि संसद कोई भी अधिनियम पारित करने मे समय लेती है अध्यादेश को हम अस्थाई विधि मान सकते है.
Important Point----
1.
यह राष्ट्रपति की शक्ति के अन्दर आता है.
2. राष्ट्रपति का अध्यादेश न्यायिक समीक्षा का विषय़ है.
3. प्रत्येक जारी किया हुआ अध्यादेश संसद के दोनो सदनो द्वारा उनके सत्र शुरु होने के 6 हफ्ते के भीतर स्वीकृत करवाना होगा.
4. कोई अध्यादेश संसद की स्वीकृति के बिना 6 मास अधिक नही चल सकता है.
5. लोकसभा अध्यादेश को अस्वीकृत करने वाला प्रस्ताव 6 सप्ताह की अवधि समाप्त होने से पूर्व पास कर सकती है

No comments:

Post a Comment